Monday, 18 May 2015

जो आँखों से उतर के

जो आँखों से उतर के, दिल मे आए, मीत बन जाए,,
जिगर की टीस जब, होठों पे आए, गीत बन जाए,,
मुझे ना रोक पाओगे, कभी तुम गीत लिखने से,,
तुम्हारी याद मे जो भी लिखूं वो, गीत बन जाए,, !!

No comments: